महबूबा मुफ़्ती का भाजपा पर हमला: कहा भाजपा देश को बांटना चाहती है

महबूबा मुफ़्ती का भाजपा पर हमला: कहा भाजपा देश को बांटना चाहती है

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधा है और कहा कि "यूपी में भाजपा से छुटकारा 1947 की तुलना में बड़ी आजादी होगी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए भाजपा औरंगजेब और बाबर को याद कर रही है"।

बीजेपी पर सोमवार को तंज कसते हुए आदिवासी युवा सम्मेलन में महबूबा कहती है कि "उत्तर प्रदेश में इस पार्टी से छुटकारा पाना 1947 से बड़ी आजादी होगी।

क्योंकि ये लोग देश को बांटना चाहते हैं। अगर उन्होंने विकास का वादा किया है तो उत्तर प्रदेश में विकास दिखाएं"। 

बता दे कि महबूबा मुफ्ती ने रूपनगर में जनजातीय वर्ग के लोगों के घरों को बिना नोटिस दिए तोड़े जाने की घटना पर भाजपा को आड़े हाथ लिया है।

और कहा कि "गरीबों की दुश्मन भाजपा सरकार का कोई मानवीय चेहरा नहीं है"। साथ ही सोमवार दोपहर को महबूबा ने पार्टी नेताओं के साथ रूप नगर में धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है।

और उपराज्यपाल से जिन लोगों के घर बिना नोटिस के तोड़े गए हैं उन्हें फिर से उस स्थान पर घर बनाकर देने की अपील की है।

आगे महबूबा कहती है कि "भाजपा के इशारे पर प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। भाजपा के नेताओं के अवैध निर्माण पर प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है, जबकि गरीबों के घरों को तोड़ा जा रहा है"।

साथ ही उन्होंने कहा कि "भाजपा सत्ता के लिए हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करती है। देश को भाजपा से आजादी चाहिए। भाजपा के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है।

केवल धर्म के नाम पर नफरत पैदा कर वोट हासिल करना चाहते हैं"। वही दूसरी ओर उन्होंने जनजातीय युवाओ से अपील की है कि वह कलम और वोट की ताकत से भाजपा का मुकाबला करें।

पत्थर और बंदूक कभी न उठाएं। यह भाजपा यही चाहती है कि उन्हें कोई मौका मिले। गोडसे की पूजा करने वाले कभी हिंदू नहीं हो सकते।

महिमा शर्मा